15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करीना कपूर ने हाल ही में आमिर खान की तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा कि आमिर खान सबसे बड़े स्टार हैं, उनके जैसा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई नहीं है। वो अकेले ऐसे एक्टर और फिल्म मेकर हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। इस दौरान एक्ट्रेस ने सिर्फ आमिर खान ही नहीं बल्कि डायरेक्टर इम्तियाज अली और अपने पति सैफ अली खान के लेकर भी बात की।
मेरे लिए सबसे बड़े स्टार हैं आमिर- करीना
करीना कपूर ने सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित चौथे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर की तारीफ करते हुए कहा- ‘मैं आज भी आमिर से बहुत कुछ सीखती हूं, मेरे लिए वो सबसे बड़े फिल्म स्टार हैं, इंडस्ट्री में उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी है।’
आमिर खान के साथ कई फिल्मों में किया काम
करीना कपूर ने आमिर की तारीफ करते हुए आगे कहा- ‘अब तक जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है उनमें आमिर खान सबसे बेस्ट को-एक्टर हैं।’ करीना कपूर ने आमिर के साथ थ्री इडियट, लाल सिंह चड्ढा और तलाश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे उनकी तलाश, गजनी और दिल चाहता है जैसी फिल्में बहुत पसंद हैं।
25 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं करीना
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में जे.पी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की थी। कभी लगा नहीं था कि इंडस्ट्री में मैं 25 साल तक काम करूंगी। जब मैंने जे पी दत्ता की रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी तो मैं महज बीस साल की थी। तब कहां पता था कि धीरे-धीरे इन पच्चीस सालों में इतना कुछ कर लूंगी। हाल ही में करीना रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई हैं, फिल्म में एक्ट्रेस ने माता सीता की भूमिका निभाई है। करीना दूसरी बार रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हैं।
काफी बदल गया है हिंदी सिनेमा
करीना ने हिंदी सिनेमा में आए बदलाव को लेकर बात करते हुए कहा- आज का सिनेमा बहुत बदल गया है और एक कलाकार को एक साथ कई तरह की भूमिका निभानी पड़ती है। कभी एक्शन तो कभी रोमांटिक वाले किरदार में दिखना पड़ता है। पहले के समय में ऐसा नहीं था, पहले एक कलाकार किसी एक किरदार से बंधकर रह जाता था। आज के समय में रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में काम करना पड़ता है, तो कभी हंसल मेहता के साथ बकिंघम मर्डर में और अनुराग कश्यप के साथ उड़ता पंजाब में भी अलग-अलग किरदार निभाने पड़ते हैं।
जब वी मेट की गीत ढिल्लों सबसे ज्यादा पसंद है- करीना
डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म को लेकर भी करीना ने कहा- इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट में गीत ढिल्लों का कैरेक्टर तो कल्ट बन गया। मेरा कोई इंटरव्यू उसके बिना पूरा नहीं होता। यह फिल्म मेरे लिए काफी अच्छी साबित हुई। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो हर लड़की गीत ढिल्लों के किरदार में खुद को देखती थी। यदि आप पूछें कि कौन सा किरदार मुझे सबसे ज्यादा पसंद है तो मैं कहूंगी कि जब वी मेट की गीत ढिल्लों। वहीं, उन्होंने इम्तियाज अली की हाल ही में आई अमर सिंह चमकीला की भी काफी तारीफ की।
काफी सपोर्टिव हैं सैफ
करीना ने अपने पति सैफ अली खान के बारे में कहा कि सैफ उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं। समय-समय पर एडवाइस भी देते हैं। एक्ट्रेस ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे सैफ अली खान मिले। मुझे बहुत अच्छा लगेगा यदि सैफ अली खान के साथ किसी फिल्म में काम करने का मौका मिले।
इनपुट- अजित राय (पत्रकार और फिल्म समीक्षक)