Kapurthala Police SSP 38 Phones Recovered Update | कपूरथला में 38 फोन बरामद: SSP ने 26 मालिकों को लौटाए, 2024 में हुए थे गुम – Kapurthala News


कपूरथला जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साल के दौरान गुम हुए 38 फोन बरामद किए हैं। एसएसपी गौरव तूरा ने आज पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे।

.

जिले के विभिन्न सांझ केंद्रों में दर्ज की गई मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टेक्निकल टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने कई फोन अन्य राज्यों से भी बरामद किए हैं। यह सभी फोन विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर बरामद किए गए हैं।

एसएसपी गौरव तूरा ने जनता से अपील की है कि मोबाइल फोन के गुम या चोरी होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने या सांझ केंद्र में सूचना दें। इससे पुलिस समय पर कार्रवाई कर सकेगी और गुम हुए मोबाइल को जल्द से जल्द बरामद किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्नैचिंग के मामलों में भी पुलिस टीमें सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *