Kapurthala police arrested 3 thieves | कपूरथला पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 चोर: 28 मई को दिया था वारदात को अंजाम, चुराए थे 68 हजार व सोने के जेवर – Kapurthala News

कपूरथला के थाना बेगोवाल पुलिस ने गांव इब्राहिमवाल में एक घर से 68 हजार रुपए की नगदी व सोने के गहने चोरी करने के आरोप में 4 चोरों के खिलाफ धारा 454, 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने छापेमारी दौरान 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार क

.

इसकी पुष्टि एएसआई बलजिंदर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से और भी कई अहम खुलासें हो सकते हैं।

28 मई को हुई थी चोरी

कुलवंत सिंह निवासी गांव इब्राहिमवाल ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि 28 मई को वह रोजाना की तरह सुबह 7 बजे अपने पैट्रोल पंप पर चला गया। जब वह दोपहर 12:30 बजे वापस घर आया तो देखा कि घर के बाहरी गेट पर लगा लॉक टूटा हुआ था। अंदर मेन दरवाजे के ताले भी टूटे हुए थे। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जब सामान को चेक किया गया तो घर में पड़ी अलमारी से 68 हजार रुपए की नकदी व सोने के गहने चोरी थे। उसने अपने तौर पर चोरों की काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।

उसे पूरा यकीन है कि उसके घर से मलकीत सिंह उर्फ घुद्दा, एसपी, रघुवीर सिह उर्फ मानव निवासी गांव इब्राहिमवाल, करनदीप सिंह उर्फ लाबा निवासी प्रेम नगर कालोनी नजदीक अड्‌डा कूका ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज छापेमारी दौरान तीन आरोपियों मलकीत सिंह उर्फ घुद्दा, एसपी व रघुवीर सिह उर्फ मानव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चौथा आरोपी करनदीप सिंह उर्फ लाबा अभी फरार है। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *