Kapurthala jail Mobile phones recovered | कपूरथला जेल से फिर मिले मोबाइल फोन: जेल अधिकारियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन; हवालाती के कब्जे से मिला हैडफोन – Kapurthala News


कपूरथला मॉडर्न जेल में लगातार कैदियों व हवालातियों के कब्जे से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज भी जेल प्रबंधन दवारा तलाशी अभियान के दौरान अलग-अलग बैरकों से 3 मोबाइल फोन, तीन चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद हुआ है।

.

इनमें से एक चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल हवालाती के कब्जे से बरामद हुआ हैं, जबकि 3 मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व दो चार्जर लावारिस हालत में मिले है।

पहला मामला में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कमलजीत सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को वार्ड 8 के कमरा नंबर 10 में बंद हवालाती जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गू निवासी नजदीक पुलिस करियाना स्टोर बंबिया जालंधर के कब्जे से एक चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने उक्त सारा सामान कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।

दूसरे मामले में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम ने बताया कि वह जेल गार्द व CRPF टीम के साथ कैदियों व हवालातियों की बैरकों में चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इस दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से तीन मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व दो चार्जर लावारिस हालत में बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने तीनों मोबाइल फोन व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *