Kapurthala hospital dead body People ran away | कपूरथला में अस्पताल के बाहर शव छोड़कर भागे लोग: शेलर में था बिजली मैकेनिक, तीन बच्चों का पिता, परिजन बोले-बेटे का कत्ल हुआ – Kapurthala News


पंजाब में कपूरथला के फगवाड़ा में रहस्यमयी परिस्थितियों में एक व्यक्ति के शव को प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़कर कुछ व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

.

फगवाड़ा के गांव खलवाड़ा के रहने वाले रामलाल ने बताया कि उनका लड़का सुखबीर सिंह शेलर कंपनी में बिजली का काम करता है। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने उन्हें बताया कि सुखबीर के चोट लग गई है और उसे एक अस्पताल में पहुंचाया गया है। जब वह गुरु हरगोबिंद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे तो सुखबीर कार में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

रामलाल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का कत्ल किया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। रामलाल ने बताया कि सुखबीर सिंह के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *