कपूरथला में रात लगभग 8 बजे कार सवार नशा तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। इस घटना में एक तस्कर घायल हुआ है। तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना खीरांवाली गांव के पास की है। पुलिस ने कार सवार दोनों नशा तस्करों को काबू क
.
इस घटना की पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने भी की है। जानकारी के अनुसार, अमृतसर के दो तस्कर स्विफ्ट कार में कपूरथला के खीरांवाली गांव के नजदीक नशा सप्लाई करने आए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर उस क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी।
जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को काबू कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से एक पिस्तौल और हेरोइन बरामद हुई है। तस्करों के खिलाफ थाना फत्तूढींगा में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।