Kapurthala, farmer groups face to face | कपूरथला में किसान जत्थेबंदियां आमने-सामने: 1400 एकड़ धान की फसल खराब होने का मामला, बीज कंपनी पर कार्रवाई की मांग – Kapurthala News

कपूरथला में धरने पर बैठे किसान।

कपूरथला में नई दाना मंडी में धान के घटिया क्वालिटी के बीज से लगभग 1400 एकड़ खराब हुई फसल के मामले में नया मोड़ आ गया है। भारतीय किसान यूनियन (बागी) की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग द्वारा सीज किए गए सीड स्टोर मालिक के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल)

.

कपूरथला में प्रदर्शन करते किसान।

कपूरथला में प्रदर्शन करते किसान।

लाइसेंस बहाल करने की मांग

भाकियू (राजेवाल) के नेताओं ने यह भी कहा कि प्रीत सीड स्टोर का लाइसेंस भी बहाल किया जाए। ऐसी मांग को लेकर राजेवाल किसान यूनियन मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी को मांग पत्र देने पहुंची। लेकिन वहां पहले से ही बीकेयू (बागी) तथा डकौंदा यूनियन के नेता मौजूद थे। दोनों यूनियनें आमने सामने हो गई।

कपूरथला में धरने पर बैठे किसान।

कपूरथला में धरने पर बैठे किसान।

कंपनी मालिक पर कार्रवाई की मांग

सूचना मिलते ही PCR की टीमें मौके पर पहुंची तथा दोनों यूनियनों के नेताओं को खेतीबाड़ी अधिकारी से मिलाने की बात कहकर माहौल को शांत करवाया गया। इस दौरान राजेवाल किसान यूनियन धरने पर बैठ गई और खेतीबाड़ी अधिकारी को कंपनी के मालिक पर मामला दर्ज करवाने की मांग की गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *