Kapurthala CIA team arrested drug smuggler | कपूरथला CIA टीम ने पकड़ा नशा तस्कर: बलेनो कार और हेराईन बरामद, दूसरे आरोपी की तलाश जारी – Kapurthala News


कपूरथला सीआईए टीम की गिरफ्त में नशा तस्कर।

कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक बलेनो कार सवार नशा तस्कर को हेरोइन लेकर आते हुए रंगेहाथ काबू किया है। जिसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन वह गांव बूट के ही एक नशा तस्कर से लेकर आया है।

.

CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि थाना सुभानपुर में दो नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपी तस्कर के साथी की तलाश की जा रही है। काबू किये तस्कर को कोर्ट में पेशकर दो दिन का रिमांड भी हासिल किया है।

सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि एएसआई केवल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए सुभानपुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से बलेनो कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर रोक कर जांच की। कार चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम सुखजिंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गांव बूट बताया है।

जब पुलिस टीम ने उसकी व कार की तलाशी ली तो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस टीम ने उससे सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि वह यह हेरोइन गांव बूट के ही रहने वाले शिंदर सिंह से लेकर आया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुभानपुर में एनडीपीएसस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। दूसरे आरोपी की तलाश के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *