Kapurthala bank employee robbed by criminals | कपूरथला में बैंक कर्मचारी से लाखों की लूट: किश्त इकट्ठा कर लौट रहा था, बदमाशों ने बाइक पर लात मारकर गिराया – Kapurthala News


कपूरथला में एक बैंक कर्मचारी से कुछ बदमाशों ने रास्ते में उसका बैग छीन लिया। उज्जीवन स्मॉल फायनांस बैंक ब्रांच कपूरथला के कस्टमर रिलेशनशिप अधिकारी औजला बनवाली से बैंक की किश्तें लेकर बाइक पर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव धालीवाल से थोड़ा पीछे प

.

18 साल से कर रहा बैंक में काम ​​​​​​​शिव कुमार निवासी गांव भेटां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 18 साल से उज्जीवन स्मॉल फायनांस बैंक ब्रांच कपूरथला में बतौर कस्टमर रिलेशनशिप अधिकारी (सीआरओ) नौकरी करता है। मेरी ड्यूटी जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया है, उनसे किश्तें एकत्र करना है। लोगों से एकत्र किए पैसे शाम को बैंक में जमा करवाने होते हैं।

20 दिसंबर की शाम करीब 05:30 वह अपने एरिया में बाइक पर बैंक की किश्तें इकट्ठा कर रहा था। जब वह गांव औजला बनवाली से बैंक की किश्तें लेकर गांव से बाहर निकलने लगा तो वहां गांव के बाहर स्कूल साइड पर बिना नंबरी पल्सर बाइक पर दो युवक खड़े थे।

गिरने के बाद आरोपी बैग लेकर भागे जिन्होंने मुंह कपड़े से ढक रखे थे। उक्त युवकों ने मेरे मोटरसाइकिल के पीछे अपनी बाइक लगा दी। जब वह गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तो उन्होंने बाइक के आगे रखा पैसों का बैग छीनने का प्रयास किया। मैने बाइक गांव धालीवाल की तरफ भगा लिया। लुटेरे भी मेरे पीछे आ गए। गांव धालीवाल से थोड़ा पीछे पल्सर बाइक के पीछे बैठे युवक ने मेरे बाइक पर लात मार दी।

जिस कारण वह बाइक समेत कच्ची जगह पर गिर पड़ा। जिसके बाद लुटेरे उसका बैग छीन कर भाग गए। बैग में 2 लाख 30 हजार 173 रुपए की राशि, एक मोबाइल टैब, फिंगर मशीन, बैंक की रसीद बुक व मोटरसाइकिल के दस्तावेज मौजूद थे। उसने तुरंत इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *