Kapil Sharma’s show is not ending suddenly | अचानक से बंद नहीं हो रहा कपिल शर्मा का शो: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के 7 एपिसोड ऑन-एयर होने बाकी; जानिए क्या है सच्चाई

19 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। शो ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि खबरें सामने आईं कि शो बंद होने जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के खराब व्यूअरशिप के कारण नेटफ्लिक्स ने बीच में ही शो बंद करने का फैसला लिया। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

शो से जुड़े सूत्र बताते है, ‘शुरुआत से ही मेकर्स ने ऐलान किया था कि शो के पहले सीजन में 13 एपिसोड होंगे। इसी प्लान के मुताबिक, शो के टीम मेंबर्स ने हाल ही मे 13वें एपिसोड की शूटिंग खत्म की है। जिसका सोशल मीडिया पर ‘सीजन रैप’ का कैप्शन देकर, टीम मेंबर्स ने इसकी घोषणा की।

इस पोस्ट को देखने के बाद, लोगों ने शो के दो महीने के भीतर बंद होने के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि सच्चाई ये है, कि अभी भी शो के 7 एपिसोड ऑन-एयर होने बाकी हैं। कपिल शर्मा और टीम ने इन सातों एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है।’

सूत्र आगे बताते है, ‘टीम ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी के स्टार कास्ट, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, ग्लोबल सिंगर एड शीरन समेत कुछ और जानी-मानी हस्तियों के साथ शूट किया है। जून के आखिरी महीने में शो का पहला सीजन खत्म होगा।’

अर्चना पूरन सिंह ने बताया, ‘जी हां, हमने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 1 का रैप-अप कर दिया है। बुधवार को हमने सीजन के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी की है। हमने शो के सेट पर खूब मस्ती और सेलिब्रेशन किया। इस शो की जर्नी बहुत अमेज़िंग रही। अभी यह शो लंबे समय तक चलेगा।’

कुल मिलाकर, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ बंद नहीं हो रहा है। उसका पहला सीज़न खत्म हुआ है। कपिल और उनकी टीम नए सीजन के साथ लौटेगी।

बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अब तक रणबीर कपूर, नीतू कपूर, विक्की कौशल, उनके भाई सनी कौशल और आमिर खान जैसे सेलेब्स बतौर मेहमान आ चुके हैं। इस शो का सबसे बड़ा हाइलाइट यह रहा है कि लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जुगलबंदी देखने को मिली।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *