14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स के खिलाफ हाल ही में शिकायत दर्ज हुई है। शो पर रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने के आरोप लगे हैं। इसी बीच अब ब्रह्मास्त्र एक्टर सौरव गुर्जर ने शो को फर्जी बताया है। कुछ समय पहले शो में सौरव गुर्जर से जुड़े कुछ कमेंट पढ़े गए थे, जिससे उन्हें ठेस पहुंची थी। उन्होंने कहा है कि शो में पढ़े जाने वाले सभी कमेंट फर्जी होते हैं, जो लोगों को हंसाने के लिए खुद टीम करती है।
रणबीर कपूर कुछ महीनों पहले फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। शो के एक सेगमेंट में सेलेब्स की सोशल मीडिया पोस्ट के फनी कमेंट पढ़े जाते हैं। इस सेगमेंट के लिए कपिल ने रणबीर की एक फोटो के कमेंट पढ़े थे, जिसमें एक्टर सौरव गुर्जर ने उन्हें उठा रखा था। कपिल ने उस पोस्ट का एक कमेंट पढ़ा, जिसमें लिखा था, लगता है रणबीर ने नई गाड़ी ली है बी.एम.बब्लू। ये सुनकर उस समय तो सब हंस पड़े, लेकिन इस कमेंट से सौरव गुर्जर आहत हो गए।
हाल ही में द रश के पॉडकास्ट में सौरव गुर्जर ने कहा है, मुझे लगता था कि शो में जो फोटोज और कमेंट दिखाए जाते हैं वो रियल होते हैं। एक फोटो थी मेरी और रणबीर की फोटो दिखाई गई थी। कुछ कमेंट ऐसे थे, जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मेरी पर्सनालिटी को लेकर कमेंट किए गए। मुझे जब इस बारे में पता चला तो मैंने फोटो के कमेंट देखे। कहीं से कहीं तक वो कमेंट नहीं थे।
टीम से की शिकायत, तो खुद कमेंट करने लगी टीम- सौरव
सौरव ने आगे बताया है, जब मैंने उनकी टीम को ये बताया तो उनकी टीम ने खुद कमेंट करने शुरू कर दिए। आप पहले जाकर तो कमेंट कर नहीं सकते। जो भी कमेंट करोगे, वो बाद में ही आएंगे। मुझे ऐसा अच्छा नहीं लगा कि मेरे लिए ऐसे कमेंट किए गए। वो भी फेक।
…………………………………..
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस:विवादों के बीच सलमान खान की टीम ने दी सफाई, कहा- हमारा शो से कोई लेना-देना नहीं
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। पूरी खबर पढ़िए…
कपिल शर्मा का शो एक बार फिर विवादों में:रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत पर कमेंट करके फंसे कृष्णा अभिषेक, बंगाली कवि ने माफी की मांग की
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर पर अपने कमेंट को लेकर कृष्णा अभिषेक विवादों में आ गए हैं। बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने कृष्णा पर टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कृष्णा से माफी मांगने की मांग की है। पूरी खबर पढ़िए…