Kanpur Commissioner, Kanpur news Today, Kanpur News Hindi, kanpur | कल्यानपुर-शिवली रोड पर चलेगा बुलडोजर: मंडलायुक्त बोले- अतिक्रमणकारियों को हटाया जाए; मेट्रो रूट को जल्द खोला जाए – Kanpur News


मंडलायुक्त ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

शुक्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें अधिशासी अभियन्ता यूपीआरएनएसएस को मैटेरनिटी विंग का कार्य ठीक से नहीं कराने के लिए चेतावनी दी गई। वहीं निर्देश दिए गए कि कानपुर में अवशेष आसरा आवास को तत्काल

.

शिवली रोड पर चलेगा बुलडोजर मंडलायुक्त ने डीएम राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता पीडब्लूडी को सख्त निर्देश दिए कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। जहां-जहां भी मेट्रो के कार्य खत्म हो गए हैं। उन्हें आम लोगों के लिए जल्द खोल दिए जाएं। मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को कहा कि कल्यानपुर-शिवली-शिवराजपुर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

कूड़ा फैलाने वालों पर सख्ती की जाएगी डेंगू प्रभावित क्षेत्र में तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाए और एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति औरैया एवं कानपुर देहात में सबसे कम मिली। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा फैलाने वालों पर सख्ती की जाए।

रोड कटिंग पर संबंधित विभाग को सूचना दें बैठक में मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि अभी हाल ही में सड़कों का निर्माण किया गया है। कोई भी विभाग रोड कटिंग करने से पहले संबंधित विभाग को जानकारी जरूर दे। आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराए जाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *