Kanker Villagers opened a front against sand mafia | कांकेर में ग्रामीणों रेत माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा: खदान पहुंचकर किया प्रदर्शन, कहा- हाईवा-चेन माउंटेन से सड़कें हुई बर्बाद – Kanker News


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के विकासखंड चारामा के रेत खदान पहुंचकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शिकायत है कि बड़ी-बड़ी हाईवा से सड़कें खस्ताहाल हो गई है।

.

चेन माउंटेन मशीनों से खनन कर इन नदीयों से दिन-रात रेत लूटने का काम किया जा रहा है। ग्राम पंचायत चिनौरी के रेत खदान पर भी कुछ माफिया ने कब्जा कर लिया है। और यहां की खदान से भी दिन-रात खनिज का व्यापक पैमाने पर दोहन किया जा रहा है।

रेत उत्खनन बंद कराने की मांग

ग्राम पंचायत की स्वीकृति के बिना ही रेत माफिया खदान चला रहे हैं। वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर माफिया उनसे ही उलझ जाते हैं। ग्रामीणों के बार-बार निवेदन करने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी तो ग्राम पंचायत चिनौरी के ग्रामीणों को रेत तस्करी रोकने गांव की सड़कों पर उतरकर विरोध करना पड़ा। ग्रामीणों ने रेत खनन को बंद कराने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *