सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और शोधार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
कांगड़ा में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी सप्तसिंधु परिसर देहरा के छात्रों और शोधार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा देहरा बाजार से हनुमान चौक तक निकाली गई।
.
कार्यक्रम में सीयू देहरा के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र संख्यान, कैंपस डायरेक्टर एवं डीन स्कूल ऑफ सोशल साइंस प्रो. संजीत ठाकुर मौजूद रहे। साथ ही प्रो. सुमन शर्मा, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. सुनील ठाकुर, प्रो. शशि पूनम, प्रो. जगमीत बाबा समेत कैंपस का पूरा स्टाफ शामिल हुआ। यात्रा के दौरान छात्रों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारे लगाए। उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का संदेश दिया।
कैंपस डायरेक्टर प्रो. संजीत ठाकुर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य तिरंगे को हर घर तक पहुंचाना है। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस विश्वविद्यालय में उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा।
चुनौतियों का एकजुट होकर सामना करना होगा कुलसचिव प्रो. नरेंद्र संख्यान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार यह आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। यह न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाता है। साथ ही हमें आजादी के इतिहास और अपनी विरासत से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि देश के सामने चाहे कितनी भी चुनौतियां आएं, हमें एकजुट होकर उनका सामना करना होगा।
तिरंगा यात्रा के दौरान देहरा बाजार का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। छात्रों के ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी यात्रा में शामिल होकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।