Kangra Tree Blocks Highway Traffic Snarl News Update | कांगड़ा में नेशनल हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित: दो घंटे तक फंसे रहे लोग, टहनियों को काट कर पेड़ हटाया – Dehra News


देहरा के एनएच-503 रानीताल मुबारकपुर मार्ग पर गिरा पेड़।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज यानी बुधवार को नेशनल हाईवे पर एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। घटना देहरा के एनएच-503 रानीताल मुबारकपुर मार्ग पर गूगा मंदिर लोअर सुनहेत के पास ब्यास पुल के पास हुई।

.

पेड़ गिरने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गूगा मंदिर से लेकर ब्यास पुल तक सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। यातायात करीब आधे घंटे तक प्रभावित रहा। सौभाग्य से घटना के समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था। इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय यह पुराना पेड़ बिना किसी पूर्व चेतावनी के सड़क की ओर झुककर गिर पड़ा।

मोटी टहनियों को काट कर हटाया सूचना मिलते ही देहरा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ की मोटी टहनियों को काटने का काम शुरू किया गया। प्रशासन ने मशीनरी की मदद से राहत कार्य को तेज किया। धीरे-धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया और दो घंटे बाद पेड़ को हटा लिया गया।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि बुधवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली हुई थी। बरसात या तेज हवा जैसी कोई बाधा नहीं होने के कारण राहत कार्य तेजी से हो पाया। प्रशासन का कहना है कि कुछ ही देर में सड़क पूरी तरह खोल दी जाएगी और यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *