Kangra Pathankot to Jogindernagar Rail service resumption protest | रेल सेवा बहाली को लेकर कांगड़ा में प्रदर्शन: पठानकोट से जोगिंदरनगर ट्रेन चलाए जाने की मांग, ट्रायल के बाद भी शुरू नहीं हुई सेवाएँ – Dehra News

कांगड़ा जिला के पठानकोट- जोगिंदरनगर रेल सेवा की बहाली को लेकर नंदपुर विकास संघर्ष समिति ने रविवार को एक विशाल आक्रोश रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और रेलवे विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नंदपुर भटो

.

रेल सेवा बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नंदपुर विकास संघर्ष समिति के लोग

रेल सेवा बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नंदपुर विकास संघर्ष समिति के लोग

संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखलाल गोदारा ने कहा कि नूरपुर से गुलेर तक सफल ट्रायल होने के बावजूद भी रेलवे विभाग रेलगाड़ियों को बहाल करने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग करोड़ों रुपए ट्रैक के रखरखाव पर खर्च करता है, फिर भी बरसात के मौसम में ट्रेन सेवाएं बंद कर देता है।

15 दिन बाद भी नहीं हटा मलबा समिति के उपाध्यक्ष सुदेश धीमान ने रानीताल में गिरे मलबे को हटाने में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग में 15 दिनों में मलबा हटाया जा सकता था, लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक मलबा हटाया नहीं गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर नूरपुर से गुलेर तक रेल सेवाएं बहाल नहीं की गईं तो जनता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *