Kangra News: Multhan Cloud Burst Vehicles Damaged | कांगड़ा में बादल फटने से 9 वाहन क्षतिग्रस्त: मुल्थान में 12 मकान खाली कराए, खन्यारा में 3 टिप्पर, 2 जेसीबी बही, पालमपुर में व्यक्ति लापता – Dharamshala News


कांगड़ा के मुल्थान में बादल फटने से आया सैलाब।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में आज भारी बारिश से खूब नुकसान हुआ है। मुल्थान के रोकारू में बादल फटने से 9 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पालमपुर के शिवा जल विद्युत प्रोजेक्ट के पास एक व्यक्ति बाढ़ की चपेट में आने से लापता है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। लाप

.

मुल्थान में बादल फटने के बाद 12 मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। इन घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। मुल्थान बाजार की दुकानों में पानी घुस गया है। कांगड़ा के ही खन्यारा की मनूनी खड्ड में पानी के तेज बहाव से 3 टिप्पर और 2 जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीन तैनात की हैं। ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पौंग डैम प्रबंधन से संपर्क किया गया है। जरूरत पड़ने पर डैम के गेट खोले जाएंगे।

नदी-नालों के किनारे नहीं जाने की सलाह प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला मुख्यालय और सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे कार्यरत हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *