Kangra Mcleodganj Taxi Driver Suspicious Death Nepali Man | Update News | कांगड़ा में मिला टैक्सी ड्राइवर का शव: मकान मालिक ने कमरे में पड़ा देखा, शराब पीने का आदी था – Dharamshala News


कांगड़ा जिले में मैक्लोडगंज में टैक्सी चालक की एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। व्यक्ति का शव शुक्रवार सुबह किराए के मकान से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मूल रूप से नेपाल निवासी 38 वर्षीय गौरव राणा उर्फ गंजू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर

.

मकान मालिक सुभाष चंद ने सुबह गौरव को बेहोशी की हालत में देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मैक्लोडगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गौरव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी और मां को दी सूचना

थाना प्रभारी ने मृतक की पत्नी और मां को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। गौरव के परिजन पास के सुधेर गांव में रहते हैं। वह खुद कुछ महीनों से मैक्लोडगंज में किराये पर रह रहा था।

शराब पीने का आदी

प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने किसी तरह के शक से इनकार किया है। हालांकि पुलिस रिपोर्ट में मृतक के शराब का आदी होने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *