Kangra jawalamukhi shopkeeper Cash loot | कांगड़ा में दुकानदार से लूटा कैश: बदमाशों ने घर वापस जाते वक्त घेरा, 40 फीट तक घसीटा; फिर पैसों से भरा बैग छीनकर भागे – Dehra News


ज्वालामुखी के दुकानदार से लूटपाट हुई।

हिमाचल के कांगड़ा स्थित ज्वालामुखी के भडोली क्षेत्र में देर रात एक दुकानदार पर हमला कर लूट की वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने दुकानदार को लगभग 30-40 फीट तक घसीटा और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। डीएसपी ज्वालामुखी आर.पी. जसवाल ने घटना की पुष्टि की

.

पीड़ित की पहचान वेडली डाकघर भडोली निवासी मंजीत सिंह (पुत्र कपूर सिंह) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंजीत सिंह रात करीब 9:50 बजे अपनी दुकान बंद कर मझीण चौक से घर लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पीछे से उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया।

40 फीट तक घसीटकर ले गए हमलावर

हमलावर उन्हें 30-40 फीट तक घसीटकर सड़क किनारे अंधेरे की तरफ ले गए और उनका नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस हमले में मंजीत सिंह को गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि बैग में ₹72,600 थे, जो वह किसी भुगतान के लिए साथ लेकर जा रहे थे।

गाड़ी से आए थे हमलावर

पीड़ित मंजीत सिंह के अनुसार, हमलावर एक गाड़ी में आए थे, लेकिन हमला करने के लिए वे पैदल ही उनके पीछे से पहुंचे। लूट और मारपीट के बाद वे वापस अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घायल मंजीत ने बाद में पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।

मंजीत की पत्नी ने बताया कि वह आमतौर पर शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच दुकान का कैश घर ले आती थीं। हालांकि, घटना वाले दिन वह किसी कारणवश दुकान नहीं जा पाईं। उन्होंने यह भी बताया कि यह पैसे दो दिन पहले ही किसी भुगतान के लिए जुटाए गए थे, जिन्हें मंजीत दुकान में रखकर घर ले जा रहे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *