महिला का शव व्यास नदी के पास मिला।
कांगड़ा में आज एक अधजली हालत में महिला का शव मिला। शव से सिर और कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह गायब था। शव को स्थानीय लोगों ने उस वक्त देखा जब वे शाम के समय मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
.
घटना व्यास नदी के किनारे कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास की है। सूचना मिलते ही लम्बागांव थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पंचायत उपप्रधान श्री हरिदास समेत अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में शव की जांच की। शव व्यास नदी के किनारे पानी से करीब 9 फुट की दूरी पर पड़ा हुआ था।
जांच के दौरान शव को पलटकर देखा गया तो उसके सिर के थोड़े से हिस्से पर लम्बे बाल मौजूद थे, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि शव महिला का है। पहचान के कोई भी स्पष्ट चिन्ह शव पर मौजूद नहीं थे।पुलिस ने मौके पर शव की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई। फिलहाल किसी भी ग्रामीण ने शव की पहचान नहीं की है।
व्यास नदी में बहता हुआ आया- प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि शव व्यास नदी में बहता हुआ आया और यहां किनारे पर आकर रुक गया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत BNSS की धारा 194 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त के लिए उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम हेतु डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के शवगृह में भेजा गया है, जहां 24 जुलाई को शव विच्छेदन किया जाएगा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस अज्ञात महिला शव की पहचान करता है तो वह पुलिस थाना लम्बागांव के मोबाइल नंबर 01894-228236 पर संपर्क कर सकता है या सीधे टांडा मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पहुंच कर पहचान सुनिश्चित कर सकता है।