Kangra Four Tractors Caught Doing Illegal Mining News Update | कांगड़ा में चार ट्रैक्टर अवैध माइनिंग करते पकड़े: खनन विभाग ने अचानक की रेड, 15 सितंबर तक खड्डों से उठान पर बैन – Dehra News


खड्डों में ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े।

कांगड़ा में आज यानी बुधवार को चार ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े गए। सभी के मौके पर चालान किए गए। देहरा में बरसात के मौसम में खड्डों में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद अवैध गतिविधियां जारी हैं। खनन विभाग ने बुधवार को उपमंडल देहरा के ढलियारा और प्रागपु

.

कार्रवाई में ढलियारा में अवैध खनन पकड़ा गया। माइनिंग इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि जुलाई से 15 सितंबर तक सभी खड्डों में खनन प्रतिबंधित है। यह प्रतिबंध प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और बरसात में जान-माल की नुकसान रोकने के लिए लगाया गया है। यह कार्रवाई करोल निवासी परमजीत की शिकायत पर की गई।

खड्डों से दूर रहने की अपील की विभागीय टीम ने सुबह 6 से 11 बजे तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। ढलियारा में खड्ड से रेत-बजरी ले जा रहे चार ट्रैक्टर पकड़े गए। प्रागपुर की नक्की खड्ड के डांगडा क्षेत्र में भी टीम ने निरीक्षण किया। वहां कोई अवैध गतिविधि नहीं मिली।

माइनिंग इंस्पेक्टर ने लोगों से बरसात में खड्डों से दूर रहने की अपील की है। इस मौसम में ऊपरी क्षेत्रों में बारिश से अचानक बाढ़ आ सकती है। खड्ड किनारे मिट्टी खिसकने और पत्थर गिरने का खतरा भी रहता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *