कांगड़ा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
कांगड़ा जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गगल और पालमपुर में कार्रवाई की है। थाना गगल पुलिस ने गश्त के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल कुमार उर्फ विशू (24), नितिन चौधरी (24) और अजय चौधर
.
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है।
दो आरोपियों पर पहले से केस
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार विशाल कुमार और अजय चौधरी पर पहले से नशा तस्करी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इसी अभियान के तहत, थाना पालमपुर पुलिस ने सब्जी मंडी के पास नाकाबंदी के दौरान एक टाटा योद्धा वाहन से 4 किलो 568 ग्राम चरस बरामद की है। वाहन में सवार दो आरोपियों की पहचान रफीक (31) और राजेश कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों मंडी जिले के पधर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। साथ ही अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।