Kangra-Dehra-MLA-Kamlesh-thakur-meets-former-teacher-public-grievances-update | देहरा में विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं: कमलेश ठाकुर ने स्कूल शिक्षिका से की मुलाकात, मुस्लिम समाज को दी बधाई – Dehra News

रेस्ट हाउस में समस्याएं सुनते हुए विधायक कमलेश ठाकुर।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग देहरा और हरिपुर के विश्राम गृह में जनता की समस्याएं सुनी। अधिकतर मुद्दों का समाधान मौके पर ही कर दिया। इस दौरान विधायक की पूर्व शिक्षिक

.

शिक्षक से मिलना खास अनुभव

मंजू परमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी शिष्या अब विधायक बन गई हैं। विधायक ने इस मुलाकात को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षिका से मिलना और उनका गर्व देखना बेहद खास अनुभव है। कांगड़ा जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सलाम दीन ने भी विधायक से मुलाकात की। वे आल इंडिया गुज्जर महासभा के वाइस कोऑर्डिनेटर और कांग्रेस नेता भी हैं।

शिक्षक से मिलते हुए विधायक कमलेश ठाकुर।

शिक्षक से मिलते हुए विधायक कमलेश ठाकुर।

ईद भाईचारे और एकता का त्योहार

उन्होंने ईद के मौके पर क्षेत्रवासियों और विधायक को बधाई दी। सलाम दीन ने कहा कि ईद भाईचारे और एकता का त्योहार है। विधायक ने भी सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि मैं हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनती हूं और उनका समाधान करने के लिए प्रयासरत रहती हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करना है।

जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन

इस दौरान एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी देहरा डॉ. सुरेश वालिया, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग अनीश ठाकुर, आरएम एचआरटीसी देहरा राजेंद्र पठानियां, आरओ देहरा कुलतार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक ने रेस्ट हाउस में क्षेत्रवासियों से संवाद कर उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *