Kangra Dehra Maa Jwalamukhi NRI 1 kg silver chatra | मां ज्वालामुखी को चढ़ाया 1 किलो चांदी का छत्र: एनआरआई की मन्नत हुई पूरी, परिवार के साथ शक्तिपीठ पहुंचे – Dehra News

मन्नत पूरी होने पर एनआरआई दीपक शर्मा ने ज्वालादेवी मंदिर में चढ़ाया 1 किलो चांदी का छत्र

विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी देवी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रविवार को मंडी निवासी एनआरआई दीपक शर्मा ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में 1 किलो चांदी का छत्र अर्पित किया।

.

ज्वालामुखी मंदिर के कुल पुरोहित व मंदिर न्यास सदस्य कपिल शर्मा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर छत्र अर्पण की प्रक्रिया संपन्न करवाई। दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने मां ज्वालादेवी से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए यह मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने देवी को यह चढ़ावा अर्पित किया। यह छत्र देवी के प्रति उनकी अटूट आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है।

शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी

शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी

हर साल आते हैं लाखों श्रद्धालु

बता दें कि, श्री ज्वालामुखी देवी मंदिर अपनी दिव्य ज्योतियों और चमत्कारिक महिमा के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आकर मां की दिव्य ज्योतियों के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।

मंदिर प्रशासन ने दीपक शर्मा के इस भेंट की सराहना की और इसे देवी के प्रति गहरी आस्था का प्रमाण बताया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और इस तरह की चढ़ावे मंदिर की धार्मिक महत्ता को और भी बढ़ाते हैं। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने की अपील की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *