विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंचकर जताया रोष।
कांगड़ा जिले के देहरा में असामाजिक तत्वों ने रात में हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया। सुबह जैसे लोगों को इसी जानकारी मिली, तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंचकर रोष जताया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़
.
विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पवन शर्मा और त्रिलोक शर्मा ने कहा कि यह हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर हमला है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।
प्रागपुर-कलोहा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर।
आंदोलन करने की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि प्रागपुर-कलोहा रोड पर स्थित इस हनुमान मंदिर में बीते रात अज्ञात लोगों ने मूर्ति को खंडित कर दिया था। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों को पकड़ा नहीं गया, तो आंदोलन किया जाएगा।
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं सूचना मिलते की रक्कड़ पुलिस मौके पर मौजूद है। ज्वालामुखी के डीएसपी आरपी जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।