Kangra Chambi Damage Shops Survey News Update | कांगड़ा के चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों का होगा सर्वे: विधायक ने राजस्व विभाग को दिए रिपोर्ट बनाने के निर्देश, बारिश से हुआ था नुकसान – Dharamshala News


विधायक केवल सिंह पठानिया ने जानकारी दी।

कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में चम्बी क्षेत्र में हुई बारिश से हुए नुकसान का मुद्दा प्रमुख रहा। विधायक ने बताया कि बीती रात भारी बार

.

प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने के लिए राजस्व विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा के दौरान पठानिया ने बताया कि नागणपट में 3.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा इनडोर स्टेडियम लगभग तैयार है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।

बैठक में सुखाहार सिंचाई परियोजना की समीक्षा भी की गई। अधिकारियों को परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा कि सरकार शाहपुर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनहित के सभी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *