kangra bjp workshop 11 years modi government achievements | कांगड़ा में भाजपा की कार्यशाला: केंद्र सरकार के पूरे हो रहे 11 साल, पदाधिकारी बोले- बूथ स्तर तक पहुंचेंगी योजनाएं – Kangra News

कांगड़ा में विधायक पवन काजल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी विपिन सिंह परमार को सम्मानित करते हुए।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भाजपा ने केंद्र की एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। भाजपा के मटोर कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की।

.

कार्यशाला में कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। विपिन सिंह परमार ने बताया कि 11 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी ‘संकल्प से सिद्धि’ और ‘आत्मनिर्भर हिंदुस्तान’ का नारा देगी।

कार्यशाला में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता

कार्यशाला में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता

पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जिला, मंडल और बूथ स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई है। परमार ने केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र किया। इनमें मेक इन इंडिया, मुद्रा लोन योजना, 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन, किसान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपए और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना शामिल है।

कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते विपिन सिंह परमार

कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते विपिन सिंह परमार

हर बूथ पर मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

उन्होंने बताया कि, 21 जून को विश्व योग दिवस हर पोलिंग बूथ, गांव और स्कूलों में मनाया जाएगा। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस हर मंडल और पोलिंग बूथ पर मनाने की योजना है। पर्यावरण दिवस पर हर बूथ पर 10 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में सह प्रभारी व विधायक पवन काजल ने विपिन सिंह परमार का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *