Kangra Balloon I Love Pakistan Written Seen News Update | कांगड़ा में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा दिखा: महिला को खेत में मिला, SHO और ASI को मौके पर भेजा – Dehra News


सकरी गांव की महिला को खेत में मिला ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रविवार को गुब्बारे पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा मिला है। घटना देहरा में स्थित सकरी पंचायत में गुब्बारा मिला। रविवार की देर शाम को स्थानीय निवासी निर्मला देवी को अपने खेत में एक गुब्बारा मिला। गुब्बारे पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लि

.

निर्मला देवी ने तुरंत इसकी सूचना हरिपुर पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनजीत सिंह मनकोटिया और एएसआई अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मामले की गंभीरता से जांच की जा रही- एसपी देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पंचायत उपप्रधान रामस्वरूप शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

साथ ही कहा कि ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो पंचायत प्रतिनिधियों या पुलिस को तुरंत सूचित करें। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *