Kangra 24 Vehicles Seized Illegal Mineral Loading News Update | कांगड़ा में 24 गाड़ियां जब्त: अवैध खनिज पदार्थ भरकर ले जा रहे थे ड्राइवर, संवेदनशील इलाकों से लाए – Dharamshala News


नूरपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की।

कांगड़ा में पुलिस ने अवैध खनिज पदार्थ ले जा रहे 24 गाड़ियों को पकड़ा। नूरपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ डमटाल और इंदौरा की सीमा पर विशेष नाका बंदी अभियान चलाया। पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

.

जानकारी के अनुसार, यह अभियान एसपी नूरपुर के दिशा-निर्देशन में डमटाल, इंदौरा, ढ़ागू माजरा, भदरोया, कन्दरोड़ी टांड़ा मोड़, भरोटा सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया गया। विशेष टीमों ने रातभर सघन निगरानी रखी और अवैध खनन में लिप्त वाहनों को पकड़ने में सफलता पाई।

एसपी जिला पुलिस नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि सभी जब्तशुदा वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, जिला नूरपुर पुलिस ने 2025 में अब तक अवैध खनन को लेकर कुल 8 अभियोग दर्ज किए हैं, जिनमें 16 वाहन पहले ही जब्त किए जा चुके हैं।

इसके अलावा अब तक अवैध खनन अधिनियम के तहत कुल 364 चालान किए जा चुके हैं और 27 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, कुल 42 वाहन जब्त किए जा चुके हैं।

अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध खनन जैसी गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा, “हम अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पर्यावरण और संसाधनों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। भविष्य में और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *