kangana told why PM meets film industry actors | कंगना ने बताया एक्टर्स से क्यों मिलते हैं पीएम: एक्ट्रेस बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री अनाथ है, इसे गाइडेंस की काफी जरूरत है

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने हाल ही में पीएम मोदी के बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने और इंडस्ट्री के लोगों से टच में रहने के बारे में बताया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि हमारी जो फिल्म इंडस्ट्री है, उसे गाइडेंस की काफी जरूरत है। प्रधानमंत्री जी इंडस्ट्री के लोगों से मिलकर उन्हें गाइड करते हैं।

इंडस्ट्री के लोगों को गाइडेंस चाहिए- कंगना

कंगना ने कहा मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री एक सॉफ्ट पावर है और ये अंडरयूटिलाइज्ड है। हमारी इंडस्ट्री को और इससे जुड़े लोगों को गाइडेंस की काफी जरूरत है। मैं भी 20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हूं। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री एकदम अनाथ टाइप है, क्योंकि उसके पास गाइडेंस नहीं है।

इंडस्ट्री के लोगों को नहीं पता कहां जाना होता है- कंगना

कंगना रनोट ने आगे कहा, चाहे वो जिहादी एजेंडा हों, चाहे फिलिस्तीनी एजेंडा हों, कोई भी एक्टर-एक्ट्रेस उसके सपोर्ट में आ जाते हैं। उनको गाइडेंस की जरूरत है। उन्हें पता ही नहीं है कहां जाना है, किसको सपोर्ट करना है।

कंगना रनोट हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद हैं।

कंगना रनोट हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद हैं।

‘पैसे देकर कोई भी उनसे कुछ भी बुलवा लेता है’

एक्ट्रेस ने कहा- ‘किसी ने भी थोड़े पैसे दिए, और इंडस्ट्री के लोगों से कहीं भी कुछ भी बुलवा लिया। उनको दाऊद अपनी पार्टियों में ले जाता है, वह कई बार हवाला-ड्रग्स के निशाने में आ जाते हैं। ये काफी वल्नरेबल हैं।’

ये अच्छी बात है कि पीएम हमारा काम देखते हैं- कंगना

मुझे लगता है कि ये जो स्टेप है ये एक रिस्पांसिबिलिटी है, उनका इंडस्ट्री के लोगों से मिलना, उनको भी लगे कि हां, हमसे प्रधानमंत्री जी मिलते हैं। हमारा काम देखते हैं, हमारे बारे में सोचते हैं। जब तक पीएम उन लोगों से नहीं मिलते थे तो उनका लगता था कि हम कुछ भी करेंगे, हम लोग जाकर, गैंगस्टर्स की पार्टियों में डांस करेंगे, तो भी हम लोगों को कोई नहीं देख रहा।

मैंने पीएम से मिलने की गुजारिश की है- कंगना

कंगना ने कहा- ‘ये बहुत अच्छा स्टेप है कि पीएम मेन स्ट्रीम को देख रहे हैं। हम लोगों को इंडस्ट्री की तरह ट्रीटमेंट नहीं मिलता है। फैक्ट की बात पर आऊं तो मैंने पीएम मोदी जी से मिलने की गुजारिश की है। उम्मीद करती हूं कि एक दिन वो बुलाएंगे और मैं उनसे मिलूंगी।’

साल 2025 में रिलीज होगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी

साल 2025 में रिलीज होगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी

इमरजेंसी मूवी में इंदिरा के रोल में दिखेंगी कंगना

बता दें, कंगना रनोट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म को एक्ट्रेस ने खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन भी दिखाई देंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *