Kangana Ranaut took a dig at Vinesh Phogat’s victory | कंगना रनोट ने विनेश फोगाट की जीत पर कसा तंज: बोलीं- पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी, बावजूद इसके सभी सुविधाएं मिलीं

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला इंडियन रेसलर बन गईं है। विनेश की इस जीत पर जहां उनको खूब बधाईयां मिल रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने उनकी इस जीत पर तंज कसा है।

कंगना ने रनोट ने विनेश की इस जीत पर तंज कसते हुए उन्हें बधाई दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा- Fingers crossed for India’s first Gold Medal… विनेश फोगाट ने एक समय आंदोलन में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने कहा था ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। इसके बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं मिलीं। यहीं लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है।

पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। ब्रज भूषण शरण पर आरोप था कि उन्होंने छह महिला रेसलर के साथ शोषण किया है।

रेसलर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। विनेश फोगाट ने अपने सारे अवॉर्ड सड़क पर रख दिए थे। वह बार-बार पीएम मोदी से मिलने की गुहार लगा रही थीं, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

मंगलवार, छह अगस्त को क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हरा कर विनेश ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली महिला भारतीय रेसलर बन गईं। आज बुधवार को देर रात फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए विनेश भिड़ेंगी।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है, इससे पहले वह साल 2016 में रियो और 2021 में टोक्यो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। हालांकि वहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था, जिसके कारण वह क्वाटर फाइनल भी नहीं पहुंच पाई थीं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *