kangana invited rahul gandhi to watch film emergency | ​​​​​​​कंगना ने राहुल गांधी को इमरजेंसी देखने किया इनवाइट: एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया उनका बिहेवियर, बोलीं- प्रियंका से बिल्कुल अलग हैं राहुल

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 6 जनवरी को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में न सिर्फ प्रियंका गांधी को बल्कि राहुल गांधी को भी इनवाइट किया था।

कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान मैं राहुल गांधी से मिली थी। मैंने उनको फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी इनवाइट किया था। लेकिन उनका बिहेवियर काफी खराब था।

मैंने उनसे कहा था कि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी इस फिल्म को आप जरूर देखें। यह आपको पसंद आएगी। तो उन्होंने मेरी तरफ देखा और हंस दिए। मुझे उनका ये बिहेवियर बहुत अजीब लगा था। उनमें शिष्टाचार नहीं हैं। वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी काफी अच्छी लेडी है।

कंगना ने कहा- मेरी और प्रियंका की ससंद में बहुत प्यारी बातचीत हुई थी। प्रियंका और उनके भाई राहुल दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।

फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होगी।

इससे पहले कंगना ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रियंका गांधी को इनवाइट किया था। प्रियंका ने जवाब दिया- देखते हैं।

इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने प्रियंका की काफी तारीफ की। कंगना ने कहा-

QuoteImage

प्रियंका बहुत ही काइंड नेचर की महिला हैं। उन्होंने मुझे फिल्म देखने के लिए मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि हां शायद मैं देखूंगी। देखते हैं अब गांधी-नेहरू परिवार में से कोई ये फिल्म देखेगा या नहीं।

QuoteImage

इमरजेंसी फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना रनोट ने ही किया है।

इमरजेंसी फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना रनोट ने ही किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *