Kalika Patrolling Unit inaugurated in Pali | पाली में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का उद्घाटन: महिलाओं-बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों की अब खैर नहीं, कॉलेज-स्कूलों के पास करेगी गश्त – Pali (Marwar) News


महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गठित कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के लिए पाली पुलिस को स्कूटियां मिली बुधवार को यूनिट का उद्घाटन डीआईजी और एसपी ने किया।

पाली में नववर्ष के मौके पर बुधवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का उद्घाटन DIG प्रदीपमोहन शर्मा, SP चूनाराम जाट ने हरी झंडी दिखाकर किया। 10 स्कूटी पाली पुलिस को मिली है। पर प्रशिक्षण प्राप्त महिला कांस्टेबल शहर के कॉलेज, स्कूलों के पास गश्त करेगी। ताकि

.

डीआई प्रदीपमोहन शर्उमा ने कहा कि अक्सर सुनने में आता है कि स्कूल, कॉलेज से घर लौट रही युवतियों पर बदमाश प्रवृत्ति के युवा कमेंट करते हैं। ऐसे में लोकलाज और डर के मारे तो अधिकतर युवतियां-बालिकाएं अपने घर आकर परिजनों को बताती तक नहीं हैं। महिलाओं को भी बाजार में कई बार गलत कमेंट का शिकार होना पड़ता है। महिलाओं और युवतियों की इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है। ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।

पेट्रोलिंग यूनिट की रहेगी नजर सार्वजनिक स्थलों, स्कूल व कॉलेज के आस-पास छेड़छाड़ व चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की नजर रहेगी। यूनिट में शामिल महिला पुलिसकर्मी को स्कूटी, हेलमेट, वायरलेस सेट, नीली वर्दी मिली है। इनकी ड्रेस पर पीछे की साइड पर कालिका मोनोग्राम भी लगाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *