44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के हालिया एपिसोड में विक्की कौशल और कृति सेनन गेस्ट के रूप में नजर आए। शो के दौरान एक दिलचस्प चर्चा हुई, जब काजोल ने कहा कि शादियों की भी एक एक्सपायरी डेट होनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसके बाद रिन्यू करने का ऑप्शन भी होना चाहिए।
दरअसल, एक सेगमेंट में ट्विंकल ने सवाल पूछा क्या शादी की कोई एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए? इस पर कृति सेनन, विक्की कौशल और ट्विंकल खन्ना तीनों ने असहमति जताई और रेड जोन में खड़े हो गए, जबकि काजोल ने इस विचार का समर्थन करते हुए ग्रीन जोन की ओर कदम बढ़ाए।

इस पर ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, नहीं, ये शादी है वॉशिंग मशीन नहीं। जवाब में काजोल ने कहा, मुझे तो बिल्कुल लगता है कि ऐसा होना चाहिए। कौन गारंटी दे सकता है कि आप सही व्यक्ति से, सही समय पर शादी करेंगे? अगर एक्सपायरी डेट तय हो और रिन्यूअल का ऑप्शन मिले, तो किसी को ज्यादा समय तक तकलीफ नहीं झेलनी पड़ेगी।

इसके बाद शो में एक और सवाल पूछा गया क्या पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है? इस पर ट्विंकल खन्ना और विक्की कौशल ने सहमति जताते हुए ग्रीन जोन चुना, जबकि काजोल ने असहमति जताई।
काजोल ने कहा, चाहे आपके पास कितना भी पैसा हो, वह कभी-कभी रुकावट बन जाता है। यह आपको असली खुशी के मायने से सुन्न कर देता है।
