kajol said film dilwale dulhania break its own record Shah Rukh Khan | काजोल बोलीं- लोग ‘DDLJ’ से आज भी कनेक्टेड हैं: यह फिल्म हर साल रिकॉर्ड बनाती है, लगा नहीं था इतनी बड़ी हिट होगी

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की सबसे लंबे वक्त तक चलने वाली फिल्म है। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा फिल्म बनाने वालों को भी नहीं पता होगा कि इसे इतना पसंद किया जाएगा। इसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण फैंस हैं, जिन्होंने इसे इतना प्यार दिया। ये फिल्म हर साल अपने ही रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी।

पीटीआई से बातचीत के दौरान काजोल ने कहा, ‘यह फिल्म दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। फिल्म हर साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती है। लेकिन मैं मानती हूं कि ‘DDLJ’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों की खासियत यह है कि जब आप इन्हें देखते हैं, तो वे आज भी बहुत असली लगती हैं।’

काजोल ने कहा, ‘मुझे इन फिल्मों की कहानी बहुत ज्यादा पसंद आई थी। जब आप कोई किरदार निभाते हैं, तो आप उनसे प्यार करने लगते हैं। मुझे ‘DDLJ’ की कहानी बहुत पसंद आई थी। मैं पूरी तरह से इस फिल्म में शामिल थी। बड़ी बात यह है कि जब हम इस फिल्म को बना रहे थे तो लगा नहीं था इतनी बड़ी हिट होगी’

काजोल ने कहा, ‘DDLJ’ फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। आज भी बार-बार लोग इस फिल्म को देखते हैं। मुझे याद है कि एक शख्स मिला था। उसने मुझे कहा था कि अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले मैंने उसे लगभग 27 बार ‘DDLJ’ दिखाई थी। अब उनके बच्चे भी साथ में इस फिल्म को देखते हैं।’

काजोल ने कहा, ‘इस फिल्म की सफलता के पीछे मैं या फिर ‘DDLJ’ की टीम नहीं है। बल्कि वो फैंस हैं, जो बार-बार इस फिल्म को देखते हैं।’

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। आज भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में फिल्म को दिखाया जाता है। 20 अक्टूबर, 2024 को इसका 29वां साल मनाया जाएगा। बता दें, ‘DDLJ’ को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया। जबकि यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *