Kaithal Sneha Thakur Silver Medal World Police Fire Games America | Assam Rifles Jawan | कैथल में असम राइफल्स की जवान स्नेहा ठाकुर का स्वागत: अमेरिका में लहराया तिरंगा, वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में सिल्वर मेडल जीता – Pundri News



फतेहपुर में असम राइफल्स की जवान स्नेहा ठाकुर का स्वागत।

कैथल जिले के पूंडरी के गांव फतेहपुर में असम राइफल्स की जवान स्नेहा ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। स्नेहा ने अमेरिका के अटलांटा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों और सैन समाज के लोगों ने फूल माल

.

जानकारी के अनुसार स्नेहा एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कर्म सिंह ड्राइवर हैं। परिवार में एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्नेहा ने अपनी मेहनत से खेल कोटे से असम राइफल्स में नौकरी हासिल की।

बचपन से ही खेलों का शौक

स्नेहा को बचपन से ही खेलों का शौक था। उनके चाचा आशीष के अनुसार, गांव में आए एक ट्रेनर विक्रम से प्रेरणा लेकर स्नेहा ने खेलों में गंभीरता से रुचि ली। वह 2014-15 में नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल समेत दर्जनों पदक जीत चुकी हैं। गांव वालों का कहना है कि स्नेहा ने उनका मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *