कैथल के गांव ग्योंग में पराली जलाने से रोकने गई विलेज लेवल इंफोर्समेंट टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में कृषि विभाग के 2 कर्मचारी, 2 पटवारी और एक ग्राम सचिव को चोटें लगी। गुस्साए किसानों ने टीम की मोटरसाइकिल तोड़ दी और फील्ड बुक, चालान
.
सूचना पाकर गांव पहुंची टीम
बुधवार को गांव ग्योंग में फसल अवशेष जलाने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। टीम में कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी व ग्राम सचिव शामिल थे। टीम ने खेत में धान की पराली में आग लगाते हुए कुछ किसानों को देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसानों ने अचानक विरोध करना शुरू कर दिया और टीम से हाथापाई करते हुए हमला कर दिया। जब टीम ने बचाव का प्रयास किया तो टीम के सदस्यों को लात-घूसों और लाठियों से पीटा गया।
कर्मचारियों का मेडिकल करवाया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोटिल हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को कैथल के नागरिक अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी कर्मचारियों का मेडिकल करवाया गया। कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. सतीश नारा ने बताया कि यह टीम जिले में पराली प्रबंधन और फसल अवशेष जलाने पर रोक लगाने के लिए बनाई गई है। टीम गांव ग्योंग में राउंड पर थी, तभी उन्होंने मौके पर आग लगी देखी। जब कर्मचारियों ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई।
सदर थाना प्रभारी सनेष ने बताया किइस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की पहचान की जा रही है।