KAIMUR NEWS, BIHAR NEWS, CRIME NEWS, Casting of PCC road by putting polythene on soil, video goes viral | मिट्टी पर पॉलीथिन डालकर PCC सड़क की ढलाई, वीडियो वायरल: 15वीं मद योजना के तहत कराया जा रहा था कार्य, DPRO बोले-24 घंटे में जांच कर होगी कार्रवाई – Kaimur News

कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत के भानपुर गांव में मिट्टी पर प्लास्टिक डालकर पीसीसी सड़क की ढ़लाई करने का वीडियो सामने आया है। इस मामले में ना तो विभाग के अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं और ना ढलाई करने वाले के अंदर कार्रवाई का डर है। ग्रामीणों

.

जब वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी हरकत में आए और मामले जांच कराने की बात कहने लगे। अब देखना होगा की सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई करती हैं या उसका बंदर बांट कर जैसे तैसे काम कराती है।

सड़क की ढलाई के दौरान कम मटेरियल का इस्तेमाल।

सड़क की ढलाई के दौरान कम मटेरियल का इस्तेमाल।

15वीं मद योजना के तहत कराया जा रहा कार्य

जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत के भानपुर गांव में मिट्टी पर पॉलीथिन बिछा कर ढलाई करने का एक वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी धड़हर पंचायत के समिति सदस्य ने आवेदन देकर दिया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

जिसका रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर चला आएगा। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी, 15वीं मद से इस योजना को कराया जा रहा था। पूरे मामले की जवाब देही संवेदक और विभाग की है। वीडियो में ढलाई की थिकनेस भी कम दिखाया जा रहा है। सभी मामलों पर जांच शुरू होगा और कार्रवाई भी होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *