Kagiso Rabada| T20 World Cup 2024 SA VS ENG match report analysis; Quinton de Kock | David Miller | Jos Buttler | इंग्लैंड से हारा हुआ मैच जीती साउथ अफ्रीका: 18 गेंद में 25 रन चाहिए थे; रबाडा, यानसन और नॉर्त्या ने बनने नहीं दिए; ब्रूक-लिविंग्सटन खूब लड़े

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Kagiso Rabada| T20 World Cup 2024 SA VS ENG Match Report Analysis; Quinton De Kock | David Miller | Jos Buttler

सेंट लूसिया11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में शुक्रवार रात एक और बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। आखिरी ओवर तक दोनों टीमों के चांस बराबर थे, किसी को नहीं पता था कि कौन जीतेगा, लेकिन बाजी मारी साउथ अफ्रीका ने। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड यह मुकाबला महज 7 रनों से हार गई।

एक समय टीम को 18 बॉल में 25 रन बनाने थे और ब्रूक-लिविंग्सटन की जोड़ी 41 बॉल पर 78 रन की साझेदारी कर चुकी थी। ऐसे में कगिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर लिविंग्सटन को पवेलियन भेजा और पार्टनरशिप ब्रेक की। उन्होंने इस ओवर में महज 4 रन दिए। अगला ओवर लेकर आए मार्को यानसन ने महज 7 रन दिए। यहां 6 बॉल पर 14 रन बनाने थे। फिर भी इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा थीं, क्योंकि हैरी ब्रूक क्रीज पर थे और फिफ्टी पूरी कर चुके थे। एनरिक नॉर्त्या ने उन्हें आखिरी ओवर की पहली बॉल पर चलता किया और अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नॉर्त्या ने आखिरी ओवर में महज 6 रन दिए।

मैच एनालिसस पर चलने से पहले 2 तस्वीर, जहां से मैच पलटा…

20वें ओवर में ऐडन मार्करम ने एनरिक नॉर्त्या की बॉल पर शानदार कैच पकड़ा। यहां हैरी ब्रूक 53 रन बनाकर आउट हुए।

20वें ओवर में ऐडन मार्करम ने एनरिक नॉर्त्या की बॉल पर शानदार कैच पकड़ा। यहां हैरी ब्रूक 53 रन बनाकर आउट हुए।

कगिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल लियाम लिविंग्सटन (33 रन) पवेलियन भेजा। उन्होंने 5वें विकेट के लिए 42 बॉल पर 78 रन की साझेदारी तोड़ी। इस विकेट से मैच का मोमेंटम अफ्रीका की ओर शिफ्ट हुआ।

कगिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल लियाम लिविंग्सटन (33 रन) पवेलियन भेजा। उन्होंने 5वें विकेट के लिए 42 बॉल पर 78 रन की साझेदारी तोड़ी। इस विकेट से मैच का मोमेंटम अफ्रीका की ओर शिफ्ट हुआ।

1. मैच विनर- क्विंटन डी कॉक

प्लेयर ऑफ द मैच रहे। डी कॉक ने 38 बॉल पर 65 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने पावरप्ले के शुरुआती 3 ओवर रुककर बल्लेबाजी की और आखिरी 3 ओवर में तेजी से रन बनाए।

डी कॉक की इस पारी ने अंतर पैदा किया और 163 रन के स्कोर की नींव रखी। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स के साथ 59 बॉल पर 86 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। उन्होंने 171.05 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। डी कॉक की पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

2. जीत के हीरो

कगिसो रबाडा
अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा और फिर 18वें ओवर में लियाम लिविंग्सटन को आउट करके 78 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की। यहीं से मोमेंटम साउथ अफ्रीका की ओर शिफ्ट हुआ। रबाडा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 8.00 की इकोनॉमी से महज 32 रन दिए।

केशव महाराज
किफायती गेंदबाजी की और जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो को आउट करके मिडिल ओवर्स पर इंग्लिश बैटर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 6.20 की इकोनॉमी से 25 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए।

एनरिक नॉर्त्या
आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। ऐसे में पहली बॉल पर फिफ्टी बना चुके हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया और अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी। उन्होंने 4 ओवर में 8.80 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 1 विकेट लिया।

डेविड मिलर
92 के स्कोर पर डी कॉक के आउट होने के बाद खेलने उतरे और मोर्चा संभाला। मिलर ने 28 बॉल पर 153.57 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। उन्होंने स्टब्स के साथ 27 बॉल पर 47 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। मिलर की पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम 163 के स्कोर तक पहुंच सकी। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

3. टर्निंग पॉइंट

  • नॉर्त्या की बॉल पर मार्करम का कैच आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन की जरूरत थी और हैरी ब्रूक स्ट्राइक पर थे। एनरिक नॉर्त्या की पहली बॉल पर ब्रूक ने मिड ऑफ की दिशा में शॉर्ट खेला, जहां ऐडन मार्करम ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा। यहां ब्रूक 53 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर और सैम करन बाकी के रन नहीं बना सके।
  • लियाम लिविंग्सटन का विकेट 164 रन चेज कर रही इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बना चुकी थी और ब्रूक-लिविंग्सटन की जोड़ी ने पिछला ओवर डाल रहे ओटनील बार्टमैन पर 3 चौके और एक छक्के के सहारे 21 रन बनाए थे। कगिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर लिविंग्सटन आउट हो गए। यहीं से मैच साउथ अफ्रीका की ओर जाने लगा।
  • पावरप्ले में फिल सॉल्ट का विकेट पारी के दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट आउट हो गए। सॉल्ट के आउट होने के बाद इंग्लिश बैटर्स दबाव में आ गए और पावरप्ले में 41 रन ही बना सके।

4. हार के कारण

  • धीमी बल्लेबाजी, 10 ओवर में 60 रन ही बनाए पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के बैटर दबाव में आ गए और धीमी बल्लेबाजी करने लगे। आलम यह था कि 4.2 ओवर के बाद अगले 11.4 ओवर के बीच 7 ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 72 रन था यानी कि टीम 6 के रन रेट से रन बना रही थी।
  • डी कॉक का कैच ड्रॉप हुआ साउथ अफ्रीकी पारी के 9वें ओवर में क्विंटन डी कॉक को जीवनदान मिला। आदिल रशीद की बॉल पर मार्क वुड कैच फिनिश नहीं कर सके। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद डी कॉक को नॉटआउट करार दिया।
  • टॉप ऑर्डर के बैटर फेल रहे रन चेज में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फेल रहा। टीम के टॉप-4 बैटर्स 20 रन का स्कोर पर नहीं कर सके। सॉल्ट ने 11, बटलर ने 17, बेयरस्टो ने 16 और मोइन अली ने 9 रन बनाए।

5. फाइटर ऑफ मैच

हैरी ब्रूक फाइटर ऑफ द मैच रहे। रन चेज कर रही इंग्लैंड ने 61 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया। ऐसे में ब्रूक ने 37 बॉल पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लिविंग्सटन के साथ 78 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन।

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंग्सटन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीज टॉप्ली।​​

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *