Jyotiraditya Scindia reached the tent city late at night | देर रात टेंट सिटी में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया: बैजू बावरा के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति व भजन संध्या में 1 घंटे तक रुके – Ashoknagar News

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार की रात करीब 10 बजे चंदेरी पहुंचे। सबसे पहले सिंधिया पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई टेंट सिटी गए, जहां पर वो करीब 1 घंटे रुके। इस दौरान उन्होंने टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया। साथ ही बैजू बावरा नाट्य प्रस्तुत

.

चंदेरी में जन्मे बैजू बावरा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति चंदेरी के ही कलाकारों द्वारा दी गई। स्थानीय कलाकारों ने 1 घंटे तक बैजू बावरा पर आधारित नाटक का मंचन किया। साथ ही संगीतमय कार्यक्रम भी हुआ। इस दौरान सिंधिया ने भी लोगों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकार बैजू बावरा पर नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है इन सभी कलाकारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, ताकि उन्हें बड़ा मंच मिल सके।

यह नाटक कलाएं संस्कृति और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसे देखने के लिए क्षेत्र के नागरिकों में भारी उत्साह रहा। बैजू बावरा एक कालजयी नाटक है जो भारतीय लोक कला और संगीत के समागम को दर्शाता है। यह आयोजन चंदेरी के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने का लक्ष्य रखता है।

इन कार्यक्रमों में आज शामिल होगें सिंधिया:

• सुबह नगर पालिका में राजमाता विजयाराजे सिंधिया वाचनालय का शुभारंभ करेंगे।

• जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचेंगे।

• वहां से अशोकनगर आएंगे, जहां स्थानीय कस्तूरी गार्डन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

• रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही कई शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

•इसके बाद गुना के लिए रवाना होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *