Jyeshtha Shukla Paksha or Vinayaki Chaturthi today, ganesh puja vidhi in hindi, shiv puja on chaturthi 10th June, significance of chaturthi | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी आज: गणेश जी के लिए करें व्रत-उपवास; सोमवार और चतुर्थी के योग में कौन-कौन से शुभ काम करें

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Jyeshtha Shukla Paksha Or Vinayaki Chaturthi Today, Ganesh Puja Vidhi In Hindi, Shiv Puja On Chaturthi 10th June, Significance Of Chaturthi

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज (सोमवार, 10 जून) ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। इसे विनायकी चतुर्थी कहते हैं। चतुर्थी पर ही गणेश जी ने अवतार लिया था, इस वजह से सालभर की सभी चतुर्थियों पर भक्त व्रत-उपवास करते हैं, गणेश जी की विशेष पूजा करते हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, धर्म-कर्म के नजरिए से ज्येष्ठ महीने का महत्व काफी अधिक है और इस महीने के व्रत-पर्व अक्षय पुण्य देने वाले माने गए हैं। ज्येष्ठ मास में गर्मी काफी अधिक रहती है और इस वजह से इन दिनों मे किए गए व्रत एक तप की तरह होते हैं। इस महीने में साल की सभी एकादशियों में श्रेष्ठ निर्जला एकादशी का व्रत भी किया जाता है। ये व्रत निर्जल रहकर करते हैं। भक्त पूरे दिन पानी भी नहीं पीते हैं। घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए भक्त एकादशी के साथ ही चतुर्थी व्रत भी करते हैं।

सोमवार को चतुर्थी होने से इस दिन गणेश जी के साथ ही शिव जी, देवी पार्वती और चंद्र देव का भी अभिषेक करना चाहिए। जानिए चतुर्थी पर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं…

  • गणेश चतुर्थी पर सूर्य को जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। ऊँ सूर्याय नम: मंत्र बोलते हुए सूर्य को अर्घ्य चढ़ाएं।
  • घर के मंदिर में गणेश जी की पूजा की तैयारी करें। गणेश जी को जल, पंचामृत से स्नान कराएं। फूल और वस्त्रों से श्रृंगार करें। सिंदूर, दूर्वा, फूल, चावल, फल, जनेऊ, प्रसाद आदि पूजन सामग्री गणेश जी को चढ़ाएं। धूप-दीप जलाएं। श्री गणेशाय नम: मंत्र का जप करते हुए पूजा करें।
  • गणेश जी के सामने व्रत करने का संकल्प लें और पूरे दिन अन्न ग्रहण न करें। जो लोग भूखे नहीं रह पाते हैं, वे व्रत में फलाहार, पानी, दूध, फलों का रस आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं।
  • गणेश जी के बाद भगवान शिव और देवी पार्वती का अभिषेक करें। शिवलिंग पर जल, दूध और फिर जल चढ़ाएं। जल में थोड़ा गंगाजल भी मिला लेंगे तो बहुत शुभ रहेगा। अभी गर्मी का समय है तो शिवलिंग पर चंदन का लेप जरूर करें।
  • शिव जी को बिल्व पत्र, शमी के पत्ते, आंकड़े के फूल, गुलाब, धतूरा, जनेऊ, चावल भी चढ़ाएं। शिवलिंग को फूलों से सजाएं।
  • भोलेनाथ को मिठाई और मौसमी फलों का भोग लगाएं। धूप-दीप जलाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
  • ज्योतिष में चंद्र देव को सोमवार का कारक ग्रह माना जाता है। चंद्र हमारे मन को नियंत्रित करता है। जिन लोगों की कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। चंद्र के दोष दूर करने के लिए हर सोमवार शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए।
  • चंद्र की पूजा शिवलिंग रूप में की जाती है। शिव जी की प्रतिमा के मस्तक पर विराजित चंद्र की भी पूजा की जा सकती है। चंद्र मंत्र ऊँ सों सोमाय नम: का जप करना चाहिए। जरूरतमंद लोगों को दूध का दान करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *