गुजरात में जूनागढ़ जिले के भेंसन तालुका में 25 से ज्यादा छात्रों से यौन-शोषण का शर्मनाक मामला सामने आया है। प्रिंसिपल और संस्कृत शिक्षक पर 25 से अधिक छात्रों के यौन शोषण का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
सीसीटीवी में कैद हुई दोनों की करतूत
आरोपियों के खिलाफ छात्रों के इस खुलासे के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने छात्रावास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में प्रिंसिपल छात्रों के बेड के पास जाते हुए दिखाई दे रह है। वह लड़कों के बेड पर जाकर उनको गले लगाते और कंबल ओढ़कर सोते हुए भी दिखाई दे रहा है। प्रिंसिपल केवल लखनोत्रा और शिक्षक हीरेन जोशी को निलंबित कर दिया गया है।

प्रिंसिपल केवल लखनोत्रा और शिक्षक हीरेन जोशी।
प्रिंसिपल-टीचर आधी रात को कमरे में बुलाते थे
दिव्य भास्कर की टीम ने संकुल के कुछ छात्रों से बात की। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रिंसिपल और टीचर उन्हें देर रात कमरे में बुलाकर कपड़े उतरवाते और अश्लील हरकतें करते थे। एक छात्र ने बताया कि इस संस्थान की 20 से 25 छात्रों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है।
डीईओ लताबेन उपाध्याय ने माना- घटना सही
जिला शिक्षा अधिकारी लताबेन उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना सत्य साबित हुई है। छात्राओं ने यह भी कहा कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था। संस्था को दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। संस्था ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

समिति सदस्य पुनर्वदास बापू ने घटना की निंदा की
मां अमर संकुल के समिति सदस्य पुनर्वदास बापू ने कहा कि यह घटना हमारे लिए भी शर्मनाक है। इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए हरसंभव कार्रवाई की जाएगी। संस्था में बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए हम जरूरी बदलाव करेंगे।

अभिभावकों ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई
भेंसन के पीआई आरबी गढ़वी ने कहा कि अभिभावक आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने से इनकार कर रहे हैं। अभिभावकों को डर है कि इससे बच्चों के भविष्य पर असर होगा। पुलिस ने अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया है। प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, जिला बाल संरक्षण विभाग की विधिक अधिकारी किरणबेन रमानी ने कहा- हमने अभिभावकों, छात्रों, ट्रस्टियों और प्रशासकों से चर्चा की है। स्कूल के 20 से 25 छात्रों के साथ यह शर्मनाक घटना हुई है। एक बच्चे की मां ने साफ कहा कि मेरे बच्चे के साथ भी अश्लील हरकत हुई है। फिलहाल अभिभावक शिकायत दर्ज न कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन बाल संरक्षण विभाग कानूनी कार्रवाई करवाएगा।
