JSW Steel Q4 net profit plunges 65% to Rs 1,299 | JSW स्टील का चौथी-तिमाही में मुनाफा 65% घटा: यह ₹1,299 करोड़ रहा, ₹7.30 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी

मुंबई3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

JSW स्टील लिमटिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 65% घटकर ₹1,299 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹3,664 करोड़ रहा था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को ₹7.30 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। JSW स्टील ने आज यानी 17 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

एक साल में JSW स्टील ने 30% रिटर्न दिया
रिजल्ट आने के बाद JSW स्टील का शेयर करीब 1.70% बढ़कर ₹901.50 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 30.27% रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपए है।

आय में सालाना आधार पर 1.47% की गिरावट
JSW स्टील के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 1.47% की गिरावट आई। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹46,269 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹46,962 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 112% बढ़ा
JSW स्टील का पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 112% बढ़कर ₹8,812 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा ₹4,144 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ₹1.75 लाख करोड़ रहा
वहीं JSW स्टील का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹1.75 लाख करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹1.65 लाख करोड़ रहा था। यानी रेवेन्यू में 6.06% की बढ़ोतरी हुई है।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

यहां, JSW स्टील की 46 सब्सिडियरी, 12 जॉइंट वेंचर और 2 एसोसिएट हैं। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, JSW स्टील के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा।

JSW स्टील को 1982 में स्थापित किया गया था
JSW स्टील लिमिटेड मुंबई बेस्ड इंडिया की एक मल्टीनेशनल स्टील प्रोड्यूसर है। यह JSW ग्रुप की फ्लैग्शिप कंपनी है। इस कंपनी को 1982 में स्थापित किया गया था। इसके फाउंडर सज्जन जिंदल हैं।

भूषण पावर एंड स्टील, इस्पात स्टील और जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड के मर्जर के बाद JSW स्टील भारत की प्राइवेट सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *