Joint directors of 4 departments conducted inspection | 4 विभागों के ज्वाइंट डायरेक्टर्स ने किया निरीक्षण: मैहर में समीक्षा बैठक भी ली, अस्पताल में सफाई रखने दिए निर्देश – Maihar News


4 विभागों के ज्वाइंट डायरेक्टर सोमवार को रीवा से अमरपाटन पहुंचे। अमरपाटन सिविल अस्पताल के अलावा उन्होंने कई निर्माण कार्यों निरीक्षण किया। इसके बाद चारों ज्वाइंट डायरेक्टर जन कल्याण शिविर में शामिल हुए।

.

सफाई दुरुस्त करने दी हिदायत

चारों ज्वाइंट डायरेक्टर्स ने सिविल अस्पताल अमरपाटन का निरीक्षण किया। ज्वाइंट डायरेक्टर्स ने डिलीवरी वार्ड से लेकर नव निर्मित अस्पताल की बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर और वार्डों में सफाई दुरुस्त करने की हिदायत प्रबंधन को दी।

इसके बाद वह नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 में आयोजित जनकल्याण शिविर में शामिल हुए। इस शिविर के माध्यम से चारों ज्वाइंट डायरेक्टर्स ने लाड़ली लक्ष्मी बहन योजना, प्रधानमंत्री आवास और स्वास्थ्य योजना सहित कई योजनाओं का प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किया।

शिविर में उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। शिविर में नगरीय प्रशासन के ज्वाइंट डायरेक्टर आर एस मंडलोई, महिला और बाल विकास की ज्वाइंट डायरेक्टर उषा सिंह सोलंकी, शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर एस के त्रिपाठी और स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर पीएल नामदेव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी।

सभी ज्वाइंट डायरेक्टरों ने अपने अपने विभागों की समीक्षा बैठक भी ली। इस दौरान परियोजना अधिकारी नागेंद्र तिवारी, सीएमओ सुषमा मिश्रा, सीनियर डॉक्टर भीम गोपाल सिंह भदौरिया उपस्थिति रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *