रेलवे द्वारा जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन अब जोधपुर रेलवे स्टेशन की बजाय भगत की कोठी से यानी, भगत की कोठी (जोधपुर)-गांधीधाम-भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच संचालित होगी। मार
.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 22483 भगत की कोठी (जोधपुर)-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 नवंबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-भगत की कोठी (जोधपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 नवंबर से गांधीधाम से रात 11:55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
त्यौहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया – आगामी त्यौहारों पर बढ़ने वाले अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
इसके तहत गाड़ी संख्या 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि का विस्तार किया गया है। भगत की कोठी से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक (9 ट्रिप) तथा दानापुर से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (9 ट्रिप) तक के लिए संचालित होगी।
इस ट्रेन में 16 द्वितीय स्लीपर कोच, 4 जनरल श्रेणी तथा 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।