![]()
हाईकोर्ट के निर्देश पर जेएनएसी ने बुधवार को साकची पेनार रोड स्थित होल्डिंग नंबर 76 और होटल गंगा रिजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीआे के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेएनएसी के सिटी मैनेजर अनय राज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने भवन के ब
.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनय राज ने बताया- बेसमेंट में जो दुकान बनाई गई थी, वह पहले ही खाली कर दी गई थी। इसके बाद टीम ठाकुरबाड़ी रोड में होल्डिंग नंबर 53 पहुंची। वहां से नया कोर्ट के पास होटल गंगा रिजेंसी गई। यहां टीम ने भवन निर्माता को बेसमेंट खाली करने का निर्देश दिया। इन दोनों जगहों पर गुरुवार को अभियान चलाया जाएगा।
