JNAC demolished the wall and stairs of the building with JCB in Pennar Road, Sakchi, the campaign will run again today | साकची के पेनार रोड में जेएनएसी ने जेसीबी से तोड़ी भवन की दीवार-सीढि़यां, आज फिर चलेगा अभियान – Jamshedpur (East Singhbhum) News


हाईकोर्ट के निर्देश पर जेएनएसी ने बुधवार को साकची पेनार रोड स्थित होल्डिंग नंबर 76 और होटल गंगा रिजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीआे के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेएनएसी के सिटी मैनेजर अनय राज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने भवन के ब

.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनय राज ने बताया- बेसमेंट में जो दुकान बनाई गई थी, वह पहले ही खाली कर दी गई थी। इसके बाद टीम ठाकुरबाड़ी रोड में होल्डिंग नंबर 53 पहुंची। वहां से नया कोर्ट के पास होटल गंगा रिजेंसी गई। यहां टीम ने भवन निर्माता को बेसमेंट खाली करने का निर्देश दिया। इन दोनों जगहों पर गुरुवार को अभियान चलाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *