सोमवार को आम लोगों के लिए जुबिली पार्क खोल दिया गया।
टाटा स्टील (पहले टिस्को) के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती पर हर साल की तरह इस साल भी शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। सोमवार को आम लोगों के लिए जुबिली पार्क खोल दिया गया।
.
आकर्षक लाइटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार शाम को जुबिली पार्क में की गई विद्युत सज्जा का उद्घाटन टाटा ग्रुप के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने किया था। शहर के चौक-चौराहे और ऐतिहासिक भवन भी रंग-बिरंगी लाइटिंग से जगमगा उठे हैं।

17.50 लाख मिनी एलईडी लाइट से जुबिली पार्क में सजावट की गई है।
रतन टाटा की तस्वीर भी डिस्प्ले की गई
वहीं, इस साल 17.50 लाख मिनी एलईडी लाइट से जुबिली पार्क में सजावट की गई है। पार्क में इस बार हाथी, मोर, तितलियों समेत कई पक्षियों के अलावा कमल, गुलाब, ट्यूलिप की डिजाइन वाली लाइट लोगों को खास आकर्षित कर रही है।
सतरंगी छटा के बीच रंगीन वाटर फाउंटेन जुबिली पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। जुबिली पार्क में इस बार संस्थापक जेएन टाटा के साथ रतन टाटा की तस्वीर भी डिस्प्ले की गई है। शार्प लेजर लाइट लगाई गई हैं।

लोग रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा देख सकेंगे।
5 मार्च तक देख सकेंगे विद्युत सज्जा
वहीं, 5 मार्च तक आम लोग इस विद्युत सज्जा का दीदार कर सकेंगे। लोग रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल और रात 10 बजे से 11 बजे तक वाहनों से जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा देख सकेंगे।
विद्युत सज्जा का काम टीएसयूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) के बिजली विभाग के जीएम वीपी सिंह, डीएम अनिर्बन भट्टाचार्जी की निगरानी में कंपनी के कर्मचारियों, वेंडरों के साथ पश्चिम बंगाल के चंदननगर के कारीगरों ने किया है।

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
कंपनी के इंजीनियरों ने बिजली से किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह डिवाइस सर्किट लगाए गए हैं, जो संभावित घटनाओं को सेंस कर स्वत: विद्युत आपूर्ति बंद कर देगा। अनिर्बन भट्टाचार्जी के मुताबिक कहीं भी कोई भी व्यक्ति तार से सटेगा तो उसे हल्का झटका लगेगा, लेकिन तुरंत बिजली आपूर्ति स्वत: बंद हो जाएगा। वाटर फाउंटेन को भी जुस्को के इंजीनियरों ने इसी तरह डिजाइन किया है।