JMM MLA Lobin Hembram filed an independent nomination, said- Dummy CM Pintu-Pankaj are running the government | राजमहल लोकसभा सीट: झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय पर्चा भरा, बोले-डमी सीएम पिंटू-पंकज चला रहे सरकार – Sahibganj News

साहिबगंज10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजमहल संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन पहला नामांकन झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। लोबिन ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया है। लोबिन ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एग्रीकल्चर ऑफिस के समीप मैदान में जनसभा काे संबोधित किया। उन्होंने अपनी ही पार्टी और उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा को जमकर कोसा।

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने विचारों से दूर हो

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *