हिसार6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जोगीराम सिहाग।
हिसार लोकसभा से INLD प्रत्याशी सुनैना चौटाला आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इनेलो ने चौटाला परिवार की बहू को मैदान में उतारकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। सुनैना चौटाला के नामांकन पर इनेलो नेता अभय चौटाला और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। सुबह 11 बजे इनेलो प्रत्याशी आटो मार्केट से लघु सचिवालय तक रोड शो भी निकालेंगी। सुनैना चौटाला का यह पहला चुनाव है। सुनैना चौटाला इससे पहले छात्र संघ चुनाव लड़ चुकी हैं और छात्र नेता रह चुकी हैं। इसके अलावा जजपा विधायक जोगीराम सिहाग ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं। जोगीराम सिहाग ने हिसार के सेक्टर 15 स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जोगीराम सिहाग कार्यकर्ताओं से पूछकर आगामी भविष्य के बारे में फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन किया जाए इसका भी फैसला जोगीराम सिहाग लेंगे।
जोगीराम के भाजपा में जाने की अटकलें वहीं बरवाला से जजपा