Jitendra Kumar is the highest-paid actor of Panchayat season 3 | पंचायत के लिए ‘सचिव जी’ को मिली 5.60 लाख फीस?: तीसरे सीजन के बने हाईएस्ट पेड एक्टर; जितेंद्र कुमार बोले- ‘किसी की सैलरी डिस्कस करना गलत है’

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन तीन इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस बीच खबरें हैं कि सीरीज में सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार इस सीजन के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें एक एपिसोड में काम करने के 70,000 रुपए मिले हैं। इस हिसाब से उन्हें आठ एपिसोड की सीरीज के लिए करीब 5.60 लाख रुपए दिए गए हैं।

रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि नीना गुप्ता सीरीज की दूसरी हाईएस्ट पेड एक्टर हैं जिन्हें हर एपिसोड के 50,000 रुपए दिए गए हैं।

जितेंद्र को साल 2020 में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) के लिए अवॉर्ड मिला था।

जितेंद्र को साल 2020 में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) के लिए अवॉर्ड मिला था।

जितेंद्र ने जताई नाराजगी

जितेंद्र ने अपनी फीस के बारे में चल रही रिपोर्ट्स पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी की सैलरी या फाइनेंशियल मैटर्स डिस्कस करना गलत है। इस डिस्कशन से कुछ हासिल नहीं होता। लोगों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।’

जितेंद्र ने 2014 में किया था डेब्यू

जितेंद्र ने 2014 में ‘शुरुआत का इंटरवल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिर इनकी फिल्म ‘गॉन केश’ रिलीज हुई। जितेंद्र को सबसे बड़ा ब्रेक मूवी ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से मिला। फिर कुछ समय बाद उन्हें वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सचिव अभिषेक त्रिपाठी का रोल ऑफर हुआ। इस रोल के लिए उन्होंने हां कर दिया और उनकी किस्मत बदल गई।

जितेंद्र अब वेबसीरीज 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' में नजर आएंगे।

जितेंद्र अब वेबसीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ में नजर आएंगे।

IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं जितेंद्र

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने एक्टिंग फील्ड से जुड़ने के बारे में कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि घरवाले उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्हें तैयारी के लिए कोटा भेज दिया गया। जहां उन्होंने IIT के लिए कोचिंग में दाखिला लिया। IIT का एग्जाम पास करने के बाद उन्होंने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वे एक्टिंग के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

दरअसल जितेंद्र को बचपन से ही मिमिक्री का शौक था। कॉलेज के दिनों में उनके दोस्तों ने उन्हें थिएटर में ऑडिशन देने के लिए कहा। जितेंद्र ने ऑडिशन दिया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। बस यहीं से उन्होंने ठान लिया कि वो एक्टर बनेंगे। उन्होंने वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गए। सचिव जी के रोल में पॉपुलर होने से पहले जितेंद्र कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया के रोल में भी खूब पसंद किए गए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *